Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : 1980 में
गुवा में हुए गोलीकांड में 11 आदिवासी शहीद हो गए
थे. इन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक साल आठ सितंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री एवं झामुमो के विधायक तथा कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल जनसभा का आयोजित किया जाता
है. शहीद स्थल
गुवा बाजार में बनाया गया
है. आए दिन बारिश के मौसम में शहीद स्थल के पास
जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही
थी. इसे देखते हुए झामुमो के कार्यकर्ता ने शहीद स्थल का रेनोवेशन कराने का निर्णय
लिया. रविवार को आदिवासी रीति-रवाजों के अनुसार पूजा पाठ कर रेनोवेशन का कार्य शुरू कर दिया गया
है. रेनोवेशन के दौरान शहीद स्थल को ऊंचा किया
जाएगा. जल जमाव की समस्या को दूर किया
जाएगा. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-dams-water-level-being-reduced-a-radial-gate-opened/">चांडिल
: डैम का घटाया जा रहा जलस्तर, खोला गया एक रेडियल गेट ये थे मौजूद
मौके पर झामुमो कार्यकर्ता में वृंदावन गोप, गुवासाई, मुंडा मंगल पूर्ति, देवरी सुशील पूर्ति, गोवर्धन चौरसिया,
रिमू बहादुर, दुर्गा चरण देवगम, सुभाष दास, हेमराज सोनार, लंका पूर्ती, दिनेश सिद्धू, कार्तिक पूर्ति मौजूद
थे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-dams-water-level-being-reduced-a-radial-gate-opened/">चांडिल
: डैम का घटाया जा रहा जलस्तर, खोला गया एक रेडियल गेट [wpse_comments_template]
Leave a Comment