Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन के साथ आज सोमवार को चाईबासा उपायुक्त कुलदीप चौधरी के साथ बैठक कर विभिन्न मांगों के संदर्भ में सेवानिवृत्त श्रमिक संघ के अध्यक्ष विश्वकेशन महापात्रों ने कहा कि बिना आवास खाली किए कंपनी के सेवानिवृत्त को उसका ग्रैजुएटिंग का पैसा जिस स्कीम के तहत किया गया है.इस स्कीम के तहत हम सभी अवकाश प्राप्त श्रमिकों को भी ग्रेजुएट का पैसा दिया जाए, जिस स्कीम के तहत सप्लाई या नोटशीट में काम करने वाले श्रमिकों का 60 साल पूरा हो जाने के बाद उसके आश्रित को नौकरी दी जाती है.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : गुवा कारो नदी में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच
साथ ही उनके आवास को उसके आश्रितों के नाम कर दी जाती है. इस स्कीम के अंतर्गत सेवानिवृत्त को भी नौकरी एवं आवास दी जाए.कार्पोरेट कार्यालय के आदेश के अनुसार कंपनी के इच्छुक श्रमिकों के सेवानिवृत्त उपरांत 2.5 लाख रुपए सेल कंपनी आवास आवंटन करें. नई दिल्ली के सेल कार्यालय के आदेश की प्रस्ताव के गुवा खान के सभी यूनियनों को हस्ताक्षर कर स्वीकृत दे दिया गया था. जिसका लाभ सेल के अन्य सेक्टर जैसे किरीबुरू, मेघाहातुबुरु, बोलानी तथा बोकारो मैं लागू है.वैसे ही स्कीम के तहत गुवा सेल खदान में भी लागू की जाए.परंतु गुवा सेल प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त श्रमिकों को सेल के प्रावधानों से वंचित कर दिया गया है. इस पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आस्वात किया कि आपकी मांगे जायज है.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंख जांच केंद्र शुरू
इन सब मांगों को लेकर गुवा सेल प्रबंधन को चाईबासा बुलाई जाएगी और उनके साथ बैठक कर समस्या का निदान की जाएगी. उपायुक्त के साथ बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन,विश्वकेशन महापात्रों, मुरली दास, मुरली राउत, दासों तिरिया, नवीदत्त महापात्रों, बलदेव दास, मंगल लकड़ा, मंगल तुबीद, प्रेमजीत सिंह, बनारस प्रसाद, राम सिंह, मालो बिरुवा, बंशीधर तांती, हरिपदो दास, सोमरा मिंज, हरिया गोच्छाईत, ओलिवर तिर्की, गोपाल लोहार, गोपाल मिस्त्री, ओनामो तांती सहित अन्य मौजूद थे.
[wpse_comments_template]