Search

नोवामुंडी : सुपोषण दिवस पर सास बहू पति सम्मेलन का हुआ आयोजन

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सोमवार को टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से गुवासाई के सामुदायिक भवन में अन्नप्राशनसुपोषण दिवस के अवसर पर सास बहू पति सम्मेलन का आयोजन किया गया. सास बहू पति सम्मेलन का आयोजन सारंडा पीठ के मानकी सुरेश चाम्पिया की अध्यक्षता में की गई. सम्मेलन में मानसी मित्र व दमयंती देवी ने गर्भवती महिलाओं में होने वाली समस्याओं के बारे में, किशोर-किशोरियों के शादी की उम्र और बच्चों के टीकाकरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. इस मौके पर सहिया साथी अनीता पूर्ति, समी पूर्ति, साहिया छिपरी पूर्ति, सफीरा समद, विमल नाग, गीता देवी, अनुराधा राव सहित अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चंदवा">https://lagatar.in/candwa-woman-killed-in-elephant-attack-body-sent-for-postmortem-after-11-hours/">चंदवा

: हाथी के हमले में महिला की मौत, 11 घंटे बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp