alt="" width="1032" height="620" />
महिलाओं के लिए सावन मास त्योहार होता है
कॉन्टेस्ट में पहले स्थान पर जयश्री नंदकुलियोर, दूसरे स्थान पर रश्मि तथा तीसरे स्थान पर सुषमा रही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी ने कहा कि सावन मास का पूरा महीना भगवन शिव को समर्पित होता है. लेकिन सावन मास के सोमवार का विशेष महत्व होता है. यह महिलाओं के लिए त्योहार एवं उत्सव जैसा होता है. इसमें महिलाओं को भगवान शिव की पूजा पूरे श्रद्धा के साथ करनी चाहिए, मां पार्वती ने शिव की अराधना इसी माह में कर भगवान शिव को प्राप्त किया था. भगवान शिव की भक्ति के लिए सावन मास अत्यंत पावन माह है. [caption id="attachment_382924" align="alignnone" width="1080"]alt="" width="1080" height="853" /> सावन क्वीन[/caption] इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandils-pagoda-nardeshwar-mahadev-is-made-of-31-kg-silver-devotees-come-from-far-or-wide-to-offer-water/">चांडिल
के शिवालय : 31 किलो चांदी से बने हैं नर्देश्वर महादेव, जलार्पण करने दूर-दराज से आते हैं भक्त
महिलाओं ने रंगोली बनाई
alt="" width="1080" height="810" /> महिलाओं ने रंगोली, मेहंदी तथा आया सावन झूम के जैसे गीतों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर महिलाओं में स्मिता गिरी, सचिव जयश्री नंदकोलियलर, सुषमा चंदन, माला मंडल, सीमा सरन, अपराजिता दास, शालू कुमार, मानसी दास, कविता देवांगन, गीता दास, डॉ. मोनिका भेंगरा, डॉ. पांलानी सरकार, दीपा राय, नेदा फातिमा, रश्मि, प्यारी आनंद, पूनम, निरुपमा, प्रभा, अलका उपस्थित थी. अन्ततः महिलाओं ने खुब मजे किए और विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment