Search

नोवामुंडी : सेमीस्किल्ड व स्किल्ड की मांग को लेकर सेल के ठेका सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा सेल के जेनरल ऑफिस के समक्ष शनिवार को झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले ठेका सफाई कर्मियों ने सेमीस्किल्ड व स्किल्ड की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान विभिन्न नारे लगाए गए. इस दौरान संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने ठेका सफाई कर्मियों की मांग को लेकर कहा कि ठेका सफाई कर्मियों को सेल प्रबंधन द्वारा आज तक सेमीस्किल्ड व स्किल्ड का दर्जा नहीं दिया गया है. जबकि ठेका सफाई कर्मी गंदा से गंदा काम करते हैं. सेल प्रबंधन को ठेका सफाई कर्मियों को हाई स्किल्ड का दर्जा देना चाहिए. इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-only-clerk-of-roladih-school-deputed-in-manoharpur-teachers-are-facing-problems/">चाईबासा

: रोलाडीह स्कूल की एक मात्र क्लर्क मनोहरपुर में प्रतिनियुक्त, शिक्षकों को हो रही परेशानी

सेल प्रबंधन ने मांगो पर विचार कर पूरा करने का दिया आश्वासन 

कर्मियों का प्रदर्शन सुबह 11 बजे से लेकर 11:30 बजे तक चला. इसके बाद सेल प्रबंधन ने वार्ता के लिए ठेका सफाई कर्मियों को बुलाया. वार्ता में सेल प्रबंधन ने 2 दिनों का आश्वासन दिया कि इस पर विचार कर सेल के उच्च अधिकारियों के पास ठेका सफाई कर्मियों की मांग को भेज दी जाएगी. ताकि ठेका सफाई कर्मियों की मांग जल्द से जल्द पूरी हो सके. मौके पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह सहित काफी संख्या में ठेका सफाई कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़े : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-the-team-of-ghatshila-mahavidyalaya-secured-the-place-in-the-semi-finals/">घाटशिला

: घाटशिला महाविद्यालय की टीम ने सेमीफाइनल में किया स्थान सुरक्षित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp