Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी थाना में सोमवार को सेवा सहयोग
सिक्योरिटिज एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से विशेष भर्ती अभियान जॉब काउंसलिंग कैंप लगाया गया
है. इस कैंप में युवक-यवतियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही
है. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड के लिए जिसकी शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास, उम्र सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष, हाइट कम से कम 5.7 इंच तथा वेतनमान 8 हजार रुपए से 15 हजार रुपए
है. सिक्योरिटी गार्ड के लिए कुल रिक्त पद 266
हैं. सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक, उम्र सीमा 22 से 45 वर्ष, हाइट कम से कम 5.7 इंच, वेतनमान 9 हजार से 17 हजार रुपए
हैं. सिक्योरिटी सुपरवाइजर के लिए रिक्त पद 18
हैं. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-sudesh-mahto-will-unveil-the-statue-of-ganganarayan-singh-the-hero-of-chuad-rebellion/">चांडिल
: सुदेश महतो करेंगे चुआड़ विद्रोह के महानायक गंगानारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण सुरक्षा अधिकारी के लिए तीन साल अनुभव अनिवार्य
हाउस कीपिंग के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, वेतनमान 7 हजार रुपए
है. हाउस कीपिंग के लिए कुल रिक्त पद 185
हैं. हाउस कीपिंग सुपरवाइजर के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास, उम्र 22 से 45 वर्ष, इस क्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव अनिवार्य
है. हाउस कीपिंग एवं केमिकल पद के लिए वेतनमान 8 हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए
है. हाउस कीपिंग एवं केमिकल के लिए कुल रिक्त पद 12
हैं. गनमैन (बंदूकधारी) के लिए नन मैट्रिक, उम्र 22 से 45 वर्ष, जिसके पास खुद का गन एवं समस्त भारत का लाइसेंस वैध हो, इस पद के लिए वेतनमान 20 हजार रुपए
है. गनमैन के लिए कुल रिक्त पद 33
हैं. सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास, उम्र सीमा 35 से 45 वर्ष, जिसकी हाइट कम से कम 5.7 इंच, सुरक्षा अधिकारी के लिए भूतपूर्व सैनिक या इस क्षेत्र में कम से कम 3 साल कार्य का अनुभव होना अनिवार्य
है. वेतनमान 12 हजार रुपए से 18 हजार रुपए
है. इस पद के लिए कुल रिक्त पद 14
हैं. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-new-transformer-installed-in-lalsai-village-on-the-initiative-of-mp/">बहरागोड़ा
: सांसद की पहल पर लालसाई गांव में लगा नया ट्रांसफॉर्मर ट्रेनिंग व वर्दी का निर्धारित शुल्क अभ्यर्थी को जमा करना होगा
ऑफिस स्टाफ के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास, उम्र सीमा 25 से लेकर 45 वर्ष, इसके लिए इस क्षेत्र में कार्य का अनुभव कंप्यूटर की जानकारी एवं खुद का वाहन और लाइसेंस होना अनिवार्य
है. इस पद के लिए वेतनमान 8 हजार रुपए से 20 हजार रुपए तक
है. इस पद के लिए कुल रिक्त पद 8
हैं. रसोईया के लिए शैक्षणिक योग्यता नन मैट्रिक, उम्र सीमा 20 से 55 वर्ष, इस कार्य के लिए 30 से 40 व्यक्ति का खाना बनाने का अनुभव होना
चाहिए. जिसका वेतनमान 7 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपए
है. इस पद के लिए कुल रिक्त पद 12
हैं. इस भर्ती अभियान के संबंध में शैलेंद्र कुमार दुबे एवं पूजा कुमारी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों का ट्रेनिंग के उपरांत झारखंड, बंगाल,
ओडिशा में किसी भी स्थान पर नियुक्ति की
जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान रहने का खर्च कंपनी वहन
करेगी. सेवानिवृत्त की आयु सीमा 60 वर्ष
है. ट्रेनिंग व वर्दी का निर्धारित शुल्क अभ्यर्थी को जमा करना
होगा. योग्य अभ्यर्थी अपने साथ आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, बैंक खाता का फोटो कॉपी एवं 6 पासपोर्ट साइज का फोटो साथ में लाना जरूरी
है. [wpse_comments_template]