Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सोमवार की शाम 4:00 बजे श्रद्धालुओं ने श्री साईं की शोभा पालकी यात्रा निकाली. इस दौरान गुवा के कैलाश नगर में श्रद्धालुओं ने श्री साईं की पूजा अर्चना कर लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया. साथ ही लोगों को भोग भी खिलाया. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-truck-stuck-in-sewerage-pit/">साहिबगंज
: सीवरेज के गड्ढे में फंसा ट्रक शाम 4:00 बजे काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने पालकी यात्रा निकाल गुवा फुटबॉल मैदान, रेलवे कॉलोनी, कच्छी धौड़ा, विवेक नगर, रेलवे मार्केट, रामनगर होते हुए गुवा बाजार पहुंची. जहां श्री साईं राम के जयकारे से पूरा गुवा गुंजायमान हुआ. पालकी यात्रा वापस नगर भ्रमण करते हुए कैलाश नगर में स्थापित किया गया. [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : श्री साईं की निकली शोभा पालकी यात्रा

Leave a Comment