Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : झारखंड सरकार कला-संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा प्रस्तावित सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब गुवा पश्चिमी पंचायत कमिटी का गठन किया गया. कमिटी का गठन पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी की अध्यक्षता में गुरुवार को गुवा के कल्याण नगर दुर्गा मंडप के प्रांगण में ग्राम सभा आयोजित कर किया गया. बैठक में विजय कुमार दास को अध्यक्ष, रमेश मिश्रा को उपाध्यक्ष एवं सचिव के रूप में एमडी अनीस का चयन किया गया. कार्यकारी सदस्यों में प्रवीण नाग, शेख जावेद, शंकर दास, विनय पुरती, मनीष वर्मा, विवेक कर्माकर, एमडी सोनु, संजय सांडिल, रजनीश केशरी, रोशन एक्का, अरुणेश बरुवा, बादल हेंब्रम, रवि हेंब्रम का चयन किया गया. इसमें मुख्य रूप से उप मुखिया रामनाथ सामद, वार्ड सदस्य रीना हेंब्रम, वार्ड सदस्य अंजली चाम्पिया, गीता देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : नदी पर नहीं बना पुल, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण