Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : डीएवी गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के पदभार ग्रहण के एक साल पूरे होने पर स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों ने उनके सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया व उन्हें बधाई दी. इस दौरान विद्यालय के प्रार्थना सभा में दर्जनो विकास के कार्यो की चर्चा की गई. सेल सम्बद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के एक साल के उत्कृष्ट कार्यो से अभिभावको बच्चों, शिक्षको एवं सेल गुवा प्रबंधन में भी हर्ष देखा गया. वैसे प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की पोस्टिंग नई दिल्ली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के मुख्यालय से अभिभावकों की मांग पर की गई थी. डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के विस्तार के लिए एक कर्मठ के साथ -साथ विद्वान व अनुभवी प्राचार्य की जरूरत थी.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों से मिली टोंटो पंचायत की मुखिया
प्राचार्य के मार्गदर्शन में बच्चों की पढ़ाई हुई बेहतर
प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के आगमन के उपरांत डीएवी गुवा के शिक्षण व्यवस्था में अनुशासनिक तौर से विशेष परिवर्तन देखा जा रहा है. प्राचार्य डा मनोज कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में बीते सत्र की सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा संचालित 12 वीं के विज्ञान संकाय एवं कक्षा दशम बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के सतत प्रयासों से अभिलंब विद्यालय परिसर के अंदर बच्चों के पठन-पाठन हेतु 4 कमरों का निर्माण कार्य की शुरुआत सेल गुवा प्रबंधन द्वारा की जा रही है. बच्चों के लिए स्वच्छ जल आपूर्ति एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी ने विद्यालय को आंतरिक रुप से बच्चों के लिए सुदृढ़ रूपरेखा तैयार कर दी है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : मझगांव विधायक ने बीडीओ के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की