Search

नोवामुंडी : स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुवासाई के सामुदायिक भवन में लगा समर कैंप

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : बड़ाजामदा स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुवासाई के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को समर कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में जांच कराने आए बच्चों व महिलाओं के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया. यहाँ शिविर लगाकर 0 से 6 माह तक के बच्चे, 6 माह से 59 माह तक के बच्चे, 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चे, 10 वर्ष से 19 वर्ष तक के किशोरी तथा धात्री एवं गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई और उपचार किया गया.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-the-head-of-the-sant-narsingh-balika-vidyalaya-inspected/">मनोहरपुर

: संत नरसिंह बालिका विद्यालय का मुखिया ने किया निरीक्षण
समर कैंप के माध्यम से बच्चों को विभिन्न तरह के टीके भी लगाए गए. साथ ही धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को सही खानपान की जानकारी दी गई. समर कैंप में एएनएम मरीना अन्ना लकड़ा, एएनएम रंजीता नायक, आंगनबाड़ी केंद्र की साहिया छिपरी पूर्ति के अलावे विभिन्न जगहों के धात्री एवं गर्भवती महिलाएं मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-the-head-of-the-sant-narsingh-balika-vidyalaya-inspected/">मनोहरपुर

: संत नरसिंह बालिका विद्यालय का मुखिया ने किया निरीक्षण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp