Search

नोवामुंडी : गुवा सेल का उत्पादन 4.25 मिलियन टन से बढ़ाकर 10 मिलियन टन करने का लक्ष्य - सीजीएम

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुरुवार को गुवा सेल जेनरल ऑफिस में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कमल भास्कर ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि गुवा सेल खदान को बढ़ाना मेरी पहली प्राथमिकता है. गुवा सेल की उत्पादन क्षमता अभी 4.25 मिलियन टन है. इसे एक सालों में बढ़ाकर 10 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा गया है और यह सभी सेल कर्मियों के प्रयास से ही संभव होगा. आयरन ओर की उत्पादन 10 मिलियन टन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए तथा इसके रास्ते में जाने के लिए जो जो चीजें जरूरी है जिसे पार करते हुए लक्ष्य को हासिल करना है. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudbanda-mani-sabar-burnt-due-to-boiling-rice-paddy-was-taken-to-the-hospital/">गुड़ाबांदा

: खौलते चावल के माड़ से जली मनी सबर को पहुंचाया गया अस्पताल

बंद पड़े माइंस को चालु कराना मेरी प्राथमिकताओं में है शामिल

उन्होंने कहा कि गुवा टाउनशिप, साफ-सफाई, गुवा सेल अस्पताल, सेल कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए उसे भी सुसज्जित किया जाएगा. हर व्यक्ति की जिंदगी से जुड़ा है सेल. सीजीएम कमल भास्कर ने आगे कहा कि फिलहाल चिड़िया सेल खदान की भी जिम्मेवारी मुझ पर ही है उसे भी मुझे ही देखना है. इनके अलावे कुछ और माइंस है जिसे चालू करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp