Search

नोवामुंडी : टाटा-गुवा पैसेंजर पुनः सात सितंबर से दौड़ेगी पटरी पर

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : टाटानगर-गुवा पैसेंजर सात सितंबर 2022 से पटरी पर दौड़ेगी. चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ट्रेन संख्या 08155 टाटानगर-गुवा पैसेंजर सात सितंबर 2022 से टाटानगर स्टेशन से सुबह 7:30 बजे खुलेगी और चाईबासा होते हुए गुवा 11:50 बजे पहुंचेगी. यही ट्रेन संख्या 08156 बनकर गुवा से दोपहर 01:35 बजे टाटानगर के लिए रवाना होगी. ज्ञात हो कि टाटानगर-गुवा सवारी गाड़ी 2 साल से देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सुरक्षा को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया था. इस ट्रेन के चलने से जहां यात्रियों में खुशी की लहर है. वहीं मजदूरों में भी काफी खुशी की लहर देखी जा रही है. इसे भी पढ़ें : विधायक">https://lagatar.in/bodyguard-of-mla-representative-of-ramchandra-chandravanshi-shot-in-the-head-died/">विधायक

रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि के बॉडीगार्ड के सिर में लगी गोली, मौत
इस ट्रेन के माध्यम से व्यापारी, दुकानदार तथा अन्य यात्रियों को आने जाने में काफी सुविधा होती थी. इसके साथ ही लोगों ने इस टाटानगर-गुवा पैसेंजर को फिर से पटरी पर चलाने की मांग को लेकर कई बार चक्रधरपुर रेल प्रबंधक को पत्र सौंपा था. इसके साथ ही क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा ने भी टाटानगर-गुवा पैसेंजर ट्रेन को चलाने की मांग को लेकर चक्रधरपुर रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखा गया था. लोगों की मांग को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल ने पुनः इसे सात सितंबर से टाटानगर-गुवा पैसेंजर सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखा दी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp