Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : टाटा स्टील नोवामुंडी की ओर से शुक्रवार को माइंस एंड क्वारीज (ओएमक्यू) डिवीजन की नोवामुंडी इकाई ने जमशेदजी नसरवान जी टाटा की 184वीं जयंती को संस्थापक दिवस के रूप में मनाया. नोवामुंडी के चीफ शिरीष शेखर ने अन्य यूनिट्स के चीफ और हेड्स, कर्मचारियों, अधिकारियों और यूनियन प्रतिनिधियों के साथ जेएन टाटा को पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर प्रेरणा महिला समिति की सदस्यों और अस्पताल के अधिकारियों ने टाटा स्टील अस्पताल, नोवामुंडी के मरीजों के बीच फल के पैकेट वितरित किए.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : एकलव्य विद्यालय में नामांकन के लिए विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया. इसके अलावा सर दोराबजी टाटा बोटैनिकल पार्क और जीएम ऑफिस पार्क में इल्यूमिनेशन भी किया गया. इसके अलावा, कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा काटामाटी खदान में अपने महान भविष्यदृष्टा को पुष्पांजलि अर्पित की गई. उल्लेखनीय है कि जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने भारत की सबसे बड़ी समूह कंपनी टाटा समूह की स्थापना की थी.
Leave a Reply