Search

नोवामुंडी : टाटा स्टील ने उन्नत लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस जनता को किया समर्पित

Chaibasa : स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए टाटा स्टील हॉस्पिटल नोवामुंडी में गुरुवार को एक समारोह में टाटा स्टील ने नोवामुंडी के लोगों को उन्नत लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एक एम्बुलेंस समर्पित किया. उन्नत लाइफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा वाला यह विशेष एम्बुलेंस टाटा स्टील हॉस्पिटल, नोवामुंडी और इसके आसपास रहने वाले लोगों की सेवा में तैनात मौजूदा तीन एम्बुलेंस के अलावा होगा. इस उन्नत लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में सभी आपातकालीन सुविधाओं जैसे ऑटो लोडर स्ट्रेचर, स्पाइन बोर्ड, हेड इमोबिलाइजर, इमरजेंसी किट रेस्क्यू बैग, ऑक्सीजन सिस्टम, एयर कंडीशनर, कार्डियक मॉनिटर, रेस्क्यू टूल्स, वेंटिलेटर, सिरिंज पंप आदि से लैस है. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर  
मालूम हो कि ऐसी ही एक एंबुलेंस का उद्घाटन जनवरी में भी हुआ था. समारोह में टाटा स्टील (ओएमक्यू डिवीजन) के जेनरल मैनेजर अतुल कुमार भटनागर, नोवामुंडी मजदूर यूनियन के महासचिव जीटी रेड्डी, चीफ शिरीश शेखर, चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ धीरेंद्र कुमार, नोवामुंडी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कमलेश महतो, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन, एसके रॉय आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp