alt="" width="600" height="902" /> लापता 13 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद अंसारी.[/caption] Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा थाना अंतर्गत 13 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद अंसारी के गुमशुदगी की सूचना पिता नौशाद अंसारी ने गुवा थाना में दर्ज कराई है. मोहम्मद नौशाद अंसारी ने बताया कि उनका पुत्र मोहम्मद दिलशाद अंसारी 11 अक्टूबर को गुवा बाजार गया था जो अब तक गुवा बाजार से नहीं लौटा है. संबंधित मामले की प्राथमिकी स्थानीय गुवा थाना में दर्ज किए जाने के बाद उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई है. वह रांची जिला अंतर्गत टांगर के चान्हो गांव का स्थायी निवासी है. किसी को इस संबंध में कोई जानकारी मिले तो मो. नौशाद अंसारी को मोबाइल संख्या 7903527570 पर इसकी जानकारी देने की गुहार नौशाद अंसारी के की है. बच्चे का रंग सांवला है. वह हिंदी भाषा बोलता है. गुमशुदा मोहम्मद दिलशाद अंसारी कत्था रंग का शर्ट एवं ब्लू रंग का जींस पहन कर घर से निकला है. इसके घर नहीं लौटने से परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-on-the-spot-execution-of-problems-under-aapki-sarkar-aapke-dwar-program-in-rajnagar/">सरायकेला
: राजनगर में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत समस्याओं का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन [wpse_comments_template]

Leave a Comment