Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में कल्याण नगर आजीविका महिला ग्राम संगठन ने शुक्रवार को बैठक की. इस दौरान चिरिया ओपी अंतर्गत अंकुआ गांव में युवती की हत्या किये जाने की घटना पर गहरी चिंता जाहिर की. उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने व उसे फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि सड़क पर दिनदहाडे़ ऐसी घटना घट सकती है, तो सारंडा के सुदूरवर्ती गांव में खतरा और बढ़ सकता है. यहां की महिलाएं सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में स्थित स्कूलों में पढ़ाने, जन समस्याएं आदि को लेकर आना-जाना करती हैं. अब इस घटना को लेकर महिलाएं बाहर नहीं निकल पाएंगी. पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती तेज करे, रास्ते में अड्डाबाजी, नशापान करने वाले एवं संदिग्ध स्थिति में खडे़ लोगों पर कार्रवाई करे. मुख्य सड़कों को सीसीटीवी कैमरे से लैश करे. इससे ऐसी घटना को रोका जा सके अथवा घटना के बाद अपराधी की पहचान की जा सकेगी. अंत में मृतका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-dirty-drain-water-is-flowing-in-knj-high-school-students-upset/">चाकुलिया
: केएनजे उच्च विद्यालय में बह रहा है नाले का गंदा पानी, विद्यार्थी परेशान [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : ग्राम संगठन की महिलाओं ने बैठक कर अंकुआ घटना पर जताई चिंता

Leave a Comment