Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी प्रखंड के नोवामुंडी ब्लॉक में मंगलवार को मानसी + की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर माधवी पिंगुवा व एलएसके श्रीमती ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय आरंभिक बाल विकास एवं वृद्धि निगरानी पर प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में कुपोषित और एनीमिया की रोकथाम, अति गंभीर कुपोषित एवं कुपोषितों की पहचान करना, ग्रोथ चार्ट की जानकारी, पूरक आहार कैसे दी जाए उसकी जानकारी दी गई. स्तनपान और अन्नप्राशन पर चर्चा की गई. एमसीपी कार्ड की जानकारी दी गई. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों की आंगनबाड़ी सेविकाओं में गुवा, बड़ाजामदा, नोवामुंडी, नुईया, ठाकुरा, लिपुंगा, बड़ाजामदा बस्ती, खास जामदा, बालिझरन, पचायसाय सहित अन्य क्षेत्रों की आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-investigation-of-11-lakh-fraud-case-started-police-reached-snmmch/">धनबाद
: 11 लाख की ठगी के मामले की जांच शुरू, एसएनएमएमसीएच पहुंची पुलिस [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : आरंभिक बाल विकास पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

Leave a Comment