Search

नोवामुंडी : आदिवासी हो समाज महासभा ने गुवा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं आदिवासी हो समाज महासभा के कार्यकर्त्ताओं ने गुरुवार को गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कोल्हान के तीनों जिलों से लगभग दो सौ की संख्या में पहुंचे महासभा के कार्यकर्ताओं ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके अलावे प० बंगाल तथा ओडिशा की टीम ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. बाईक रैली की टीम ने चाईबासा, जगन्नाथपुर, नोवामुन्डी, जामदा एवं गुवा इत्यादि के विभिन्न चौक-चौराहों पर शहीदों के सम्मान में खूब नारेबाजी की और शहीदों के सम्मान के प्रति आमजनों को भी प्रोत्साहित किया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-deputy-commissioner-honored-the-best-teachers-of-district-and-subdivision-level/">चाईबासा

: उपायुक्त ने किया जिला और अनुमंडल स्तर के श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित

बुंडु में जुर्रा पुरती के शहीद स्मारक पर भी किया श्रद्धासुमन अर्पित 

बाईक रैली के अगुवाकर्त्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थल के महत्व के बारे में बताया. गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद युवा महासभा एवं महासभा के सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने रोवाम स्थित बुंडु के शहीद जूर्रा पुरती के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए रवाना हुए. वहाँ बुंडु में जुर्रा पुरती के शहीद स्मारक स्थल में टीम ने श्रद्धांजलि दी. जुर्रा पुरती के परिवार तथा उनके साथ आंदोलन में शामिल लोगों को टीम की ओर से पारंपरिक रूप से सम्मानित किया गया साथ ही इन लोगों को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से आगामी अक्टुबर माह में निर्धारित जनजातीय महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp