Search

नोवामुंडी : गुवा गोलीकांड के शहीदों को दी जायेगी श्रद्धांजलि, सीएम रहेंगे उपस्थित

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा गोलीकांड के शहीदों को आगामी 8 सितंबर को श्रधांजलि दी जायेगी. इसके लिए झामुमो के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनभी शामिल होंगे. श्रद्धांजलि सभा के आयोजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को गुवा सेल के डायरेक्टर बंगला में विधायक सुखराम उरांव ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 1980 में गुवा बाजार स्थित एक जनसभा को संबोधित कर रहे आदिवासियों पर पुलिस प्रशासन ने अंधाधुंध गोलियां चला दी थी. जिससे वहां मौजूद 11 आदिवासी शहीद हो गए थे. इन्हीं शहीदों की श्रद्धांजलि तथा शहीद परिवारों को सम्मान देने के लिए हर साल 8 सितंबर को शहीद दिवस मनाया जाता आ रहा है. पूर्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीदों के परिवारों को सही सम्मान देते हुए उन्हें नौकरी दी थी. [caption id="attachment_398117" align="aligncenter" width="518"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/novamundi-taiyari-1.jpeg"

alt="" width="518" height="345" /> बैठक करते विधायक सुखराम उरांव[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-students-made-paintings-of-freedom-fighters-on-the-walls-of-kolhan-university-depicting-their-struggles/">चाईबासा

: कोल्हान विश्वविद्यालय की दीवारों पर विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की बनाई पेंटिंग, उनके संघर्षों को दर्शाया

सीएम के साथ कई विधायक व अन्य लोग रहेंगे उपस्थित

आगामी आने वाले 8 सितंबर को गुवा में भव्य तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके लिए विभिन्न तैयारियां की गई और झामुमो पार्टी के कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रखंडों से प्रभार दिया गया है. ताकि यह श्रद्धांजलि सभा ऐतिहासिक बन सके. 8 सितंबर गुवा गोलीकांड के श्रद्धांजलि सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा चारों विधानसभा क्षेत्र के विधायक, मंत्री तथा कई दिग्गज शामिल होंगे. साथ ही इसकी तैयारी को लेकर आगामी 30 अगस्त को नोवामुंडी में बैठक रखी गई है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-15-street-lights-damaged-in-ward-20-demanded-to-be-repaired/">आदित्यपुर

: वार्ड 20 में 15 स्ट्रीट लाइट खराब, मरम्मत कराने की मांग की

बैठक में यह रहे उपस्थित

इस दौरान इस मौके पर झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, जिला उपाध्यक्ष प्रेम नाथ गुप्ता, राहुल आदित्य, इकबाल अहमद, संतोष महतो, वृंदावन गोप, रिमू बहादुर, इजहार राही, अशोक दास, दीपक प्रधान, सोहेल अहमद, दुर्गा देवगम, शमशाद आलम, शंकर बोबोंगा, अभिषेक सिंकु, सेदेस सरदार, रोशन तिर्की, फिरोज अहमद सहित काफी संख्या में झामुमो के कार्यकर्तागण मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp