Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा थाना अंतर्गत पंचमुखी हनुमान मंदिर समीप के बोकना पुल के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक बाइक सवार चालक सड़क के किनारे गिर पड़ा और वह घायल हो गया. इस दुर्घटना में उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. यह दुर्घटना आज सुबह मंगलवार 11:30 बजे की है. घटना के संबंध में घायल युवक अरबाज अंसारी ने बताया कि बड़बिल से गुवा अपने नानी घर आ रहा था. पंचमुखी हनुमान मंदिर स्थित बोकना पुल के पास गुवा से बड़ाजामदा की ओर जा रहे बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jmm-and-shibu-soren-are-responsible-for-the-plight-of-the-tribals-salkhan/">जमशेदपुर
: आदिवासियों की दुर्दशा के लिये जेएमएम व शिबू सोरेन जिम्मेवार- सालखन
: आदिवासियों की दुर्दशा के लिये जेएमएम व शिबू सोरेन जिम्मेवार- सालखन
टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार
इस टक्कर में बड़बिल से गुवा आ रहे बजाज की पल्सर बाइक संख्या ओडी09पी 8023 को गुवा से बड़ाजामदा की ओर जा रहे बजाज का ही पल्सर बाइक संख्या जेएच06एल-1383 के साथ जोरदार टक्कर हो गई. इस जोरदार टक्कर में एक बाइक चालक सड़क के नीचे गिर पड़ा तथा उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. उस रास्ते से आ रहे हैं लोगों ने देख उसे उठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं टक्कर मारने वाला बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय युवकों ने उसकी बाइक लेकर अपने कब्जे में रख लिया. धक्का मारने वाले युवकों की तलाश कर रही है.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment