Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : टाटा स्टील स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स सब क्लस्टर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार को किया
गया. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें डीएवी (एनआईटी) आदित्यपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा, डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा, डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा, डीएवी पब्लिक स्कूल झिंकपानी तथा डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर की टीमों ने भाग
लिया. टूर्नामेंट से पूर्व मुख्य अतिथि नोवामुंडी टाटा स्टील के प्रमुख शिरीष शेखर तथा विभिन्न डीएवी स्कूल के प्राचार्य एसके पाठक, एसके झा, अनूप कुमार, प्रशांत कुमार
भुइंया ने
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त
किया. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-cm-hemant-soren-will-start-your-government-your-door-program-on-october-12/">गिरिडीह
: सीएम हेमंत सोरेन आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 12 अक्टूबर को करेंगे नोवामुंडी टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल ने जीता उद्घाटन मैच
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच नोवामुंडी टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल
गुवा के बीच खेला
गया. नोवामुंडी टाटा स्टील डीएवी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय
लिया. डीएवी पब्लिक स्कूल
गुवा टीम ने कुल 10 ओवर में 7 विकेट गंवाकर कुल 46 रन
बनाई. नोवामुंडी टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल टीम ने 46 रनों का पीछा करते हुए मात्र 6 ओवर में ही 1 विकेट नुकसान पर 49 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर
लिया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-health-checkup-of-pregnant-women-under-prime-ministers-safe-motherhood-campaign/">चाकुलिया
: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच टूर्नामेंट के दौरान ये लोग हुए उपस्थित
इस दौरान मौके पर झिंकपानी डीएवी के प्राचार्य एसके पाठक,
चिड़िया डीएवी के प्राचार्य एसके झा,
बहरागोड़ा डीएवी के प्राचार्य अनूप कुमार, नोवामुंडी टाटा डीएवी के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां, उदयकांत चौधरी, सुरेश पंडा, चंद्रमोहन महतो, देवेंद्र कुमार देव, नंद कुमार दास, संजय मिश्रा, प्रदीप्त दास, मानस रंजन मिश्रा, अरविंद ठाकुर, बृजेश पांडे, पवित्र शंकर पात्रा, काजल कुमार घोष, अनंत कृष्ण, सचिन शाह, ज्योति प्रकाश साहू, अंजू महतो, जे रामा, बी सुजाता पाल, लक्ष्मी नायक सहित अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment