Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : केंद्रीय जन जातिय मंत्री और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार देर शाम को 18 करोड़ रुपये की लागत से तोड़ेतोपा गांव के निकट नवनिर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय बिद्यालय का उद्घाटन फिता काटकर व दीप जलाकर किया.केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत सरकार की जन जातिय मंत्रालय से देशभर में 740 एकलव्य आवासीय बिद्यालय खोलने की योजना है.जिसमें से पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर, मंझारी और नोवामुंडी का नवनिर्मित भवन का उदघाटन हो चुका है.अबतक देशभर में 413 एकलव्य बिद्यालय बन चुका है.
इसे भी बढ़ें : रांची : SSP ने सदर थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर, सदर DSP के रीडर व ASI पर रिश्वत मांगने की हो रही जांच
बताया कि इन स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने के लिये दस हजार शिक्षकों की बहाली हो चुकी है. आने वाले समय में और तीस हजार शिक्षकों की बहाली शुरू करने के लिये संवंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.स्कूलों में छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों को खेल से जोड़ा जायेगा. एकलव्य बिद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिये खर्च होने वाले राशि भारत सरकार वाहन करेगी. यहां पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृति भी मिलेगी. ये लोग एकलव्य बिद्यालय से पढ़ाई कर निकलने वाले छात्रों को विदेश में भी पढ़ाने के प्रावधान बने हैं. पहले के दौर में एकलव्य बिद्यालय में नामंकन के लिये 240 छात्रों को पढ़ाने की क्षमता थी. अब उसे बढ़ाकर छात्रों की संख्या 840 कर दी गई है. बताया कि पंखों से कुछ नहीं होती, हौसले से बढ़ता है भविष्य. बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बिभिन्न टोले व कस्बे में रहने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिये भारत सरकार के जन जातिय मंत्रालय ने विकसित भारत से जोड़ने के लिये इस तरह की पहल शुरू की है.
इसे भी पढ़ें : रास चुनाव के बीच अखिलेश को झटका, सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने दिया इस्तीफा
पिछले दस सालों की आंकड़े पर गौर करते हैं तो मोदीजी के नेतृत्व वाले सरकार ने 36 हजार से अधिक रेलखंड का विस्तार हुआ है. बंदे भरत से लेकर बुलेट ट्रेन इसी का परिणाम है. पहले किसानों को सरकार से किसी तरह की कोई लाभ नहीं मिलती थी.अब भाजपा वाले केंद्र सरकार में प्रत्येक किसानों के खाते में सीधे धनराशि जमा हो रही है. मौके पर उप बिकास आयुक्त,जेबी तुबिड, जगन्नाथपुर एसडीओ मुकेश मछुआ, नोवामुंडी बीडीओ अनुज वांडो, जनप्रतिनिधियों में प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, महुदी पंचायत मुखिया लक्ष्मी देबी के अलावा भाजपा नेताओं में अशोक पान, प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोहन ग़ोप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
इसे भी पढ़ें : रांची : SSP ने सदर थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर, सदर DSP के रीडर व ASI पर रिश्वत मांगने की हो रही जांच
भाजपा अजजा मोर्चा का जिला स्तरीय आदिवासी हो जनजाति सम्मेलन संपन्न
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : हाट गम्हरिया न्यू बस स्टैंड स्थित मैदान में आदिवासी हो जनजाति सम्मेलन आयोजित कि गया. इस अवसर पर लोकसभा चुनाव संयोजक गीता बालमुचू ने कहा, कि अबकी बार लोकसभा चुनाव में पार्टी किसी को भी उम्मीदवार बनाये हमें उसे जिताकर मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है. साथ ही उन्होंने कहा, कि पिछले बार जब रघुवर दास की सरकार थी उसी समय मुंडा मानकियों एवं दियुरियों को मानदेय देकर हो जनजाति को सम्मान दिया. कोल्हान प्रभारी भूषण पाट पिंगुवा ने कहा कि कोल्हान हो जनजाति बहुल क्षेत्र है इसलिए हो जनजातियों को राजनीतिक चेतना जगाने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा, कि जब अर्जुन मुंडा की अगुवाई में सरकार बनी तो हो जनजातियों की सबसे बड़ी सामाजिक संगठन आदिवासी हो समाज महासभा के लिए विशाल सभागार बना. प्रदेश महामंत्री बिजय कुमार मेलगाण्डी ने कहा कि वर्तमान में जो गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन की सरकार चल रही है.
इसे भी पढ़ें : रास चुनाव के बीच अखिलेश को झटका, सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने दिया इस्तीफा
झारखण्ड को बेचने वाली झामुमो खरीदने वाला कांग्रेस तथा मेरे लाश पर झारखण्ड बनेगी की बात करने वाली राजद तीनों पार्टी मिलकर झारखण्ड को लूट का चरागह बना दिया है. जिलाध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओ, युवाओ, किसानों के साथ -साथ आदिवासी, दलितों एवं गरीबों के लिए काम किया है, इसलिए मैं आह्वान करता हूँ कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को अवगत कराना है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रानी बाँदिया, जिला मंत्री सरीम सिंह बिरुवा, बाबूराम लागुरी, जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न हेंब्रम सहित विभिन्न मण्डल के अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, संयोजक, बूथ अध्यक्ष सहित काफी संख्या में देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंच संचालन तीरथ जामुदा तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष माटा जोंको ने किया.
[wpse_comments_template]
.