: मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर नपेंगे बीएलओ व सुपरवाईजर- डीडीसी
एक अगस्त से सेल का होगा चक्का जाम
[caption id="attachment_714093" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> प्रबंधन के साथ वार्ता करते संयुक्त यूनियन के अधिकारी.[/caption] सेल प्रबंधन द्वारा ऐसा करने का हम विरोध करते हैं और किसी भी हालत में एमडीओ को गुवा नहीं आने दिया जाएगा. सेल प्रबंधन ने कहा कि 31 जुलाई को सीजीएम के साथ बैठक कर वार्ता की जाएगी. इस पर संयुक्त यूनियन ने कहा कि अगर सेल प्रबंधन द्वारा एमडीओ के विरुद्ध सकारात्मक वार्ता निकलकर नहीं आती है तो 1 अगस्त से सेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा. इस आंदोलन में संयुक्त यूनियनों के पदाधिकारियों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के रामा पांडे, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के दुचा टोप्पो, सीटू के मनोज मुखर्जी, सारंडा मजदूर यूनियन के कुल बहादुर, सप्लाई मजदूर संघ के राजेश कोड़ा, झारखंड मजदूर संघ के पंचम जॉर्ज सोय सहित काफी संख्या में सेल कर्मी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment