alt="" width="300" height="168" /> स्वागत हेतु उमड़ी भीड़.[/caption]
असंगठित मजदूर ही जीवन यापन को लेकर सबसे ज्यादा असुरक्षित
कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश पांडे ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का एक व्यापक क्षेत्र है. इसके मजदूर इस देश के निर्माण, अर्थव्यवस्था को बनाने में अपना योगदान देते रहे हैं. लेकिन असंगठित मजदूर ही रोजगार और जीवन यापन को लेकर सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. संगठन में लोगों को जोड़कर एकजुट करेंगे. पर्यावरण, स्वास्थ्य, रोजगार और पलायन के मुद्दों पर जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए हैं. योजनाओं का शिलान्यास के समय ही जनप्रतिनिधियों को मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी दर की भी घोषणा करनी चाहिए. आज भी मजदूरों का शोषण न्यूनतम दर से नीचे भुगतान से हो रहा है, जिस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा.शैलेश पांडे ने कहा कि डांगुवापोसी व गुवा के तकरीबन 200 लोगों ने कामगार कांग्रेस का दामन थामा है. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-youth-dies-after-being-hit-by-a-train-near-kumardhubi-station/">निरसा: कुमारधुबी स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
मजदूरों के यूनियन को मजबूत करने का लिया फैसला
बैठक में तांतनगर के युवराज सिंह गोप को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अधिकार और रोजगार के लिये मिलकर संघर्ष करने, नजदीकी कंपनियों, खदानों, सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों में स्थानीय को प्राथमिकता हेतु एकजुट होकर आवाज उठाने, असंगठित मजदूरों के यूनियन को मजबूत करने का फैसला लिया गया.ये थे उपस्थित
कायर्क्रम में नोवामुंडी कामगार कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमिर अंसारी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई, वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्णा सोय, यूथ इंटक के पूर्व कोषाध्यक्ष सह कार्यालय प्रभारी आशुतोष सिंह, हर्ष पांडेय, यूके सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिवकर बोयपाई, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप देवगम, एनएसयूआई अध्यक्ष विवेक विशाल प्रधान, सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हांसदा, बिरसा कुंटिया, वंशराज सिंह, आनंद गोप, संदीप दास, प्रमोद बेहरा, प्रेम पुर्ति, संतोष सुंडी, विपिन बिरूली, तरुण पुर्ति, तुरी सुंडी, शिवचरण नायक आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-cisf-xi-won-the-first-match-of-the-fourth-day-of-cricket-competition/">किरीबुरु: क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन के पहले मैच में सीआईएसएफ एकादश ने मारी बाजी [wpse_comments_template]

Leave a Comment