Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा बाजार स्थित एसबीआई बैंक के समीप बड़ाजामदा स्वास्थ केंद्र एवं एचसीएस गुवा द्वारा शनिवार को 0 से 5 साल के बच्चों को टीका लगाया गया. इस दौरान 0 से 5 साल तक के बच्चों को ओपीभी 0, एचईपी बी, बीसीजी, डीपीटी बूस्टर 1, विटामिन ए 2, एमआर 2,जेई 2,ओपीभी बूस्टर का टीका लगाया गया. साथ ही शिविर में लोगों को जागरूक किया गया. लोगों को बताया गया कि बच्चों को लगने वाली टीका एवं गर्भवती महिलाओं को लगने वाली टीका के बारे में विशेष जानकारी आंगनबाड़ी केंद्रों से भी प्राप्त की जा सकती है. अपने-अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों को टीका लगवाया जा सकता है. इस मौके पर एएनएम मरीना अन्ना लकड़ा, एएनएम रंजीता नायक, साहिया साथी अनीता पूर्ति सहित अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : हुसैनाबाद">https://lagatar.in/hussainabad-under-the-sansad-aapke-dwar-program-mp-vd-ram-reached-bardada-panchayat/">हुसैनाबाद
: ‘सांसद आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सांसद वीडी राम पहुंचे बरडडा पंचायत [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : 0 से 5 साल तक के बच्चे को लागाया गया टीका

Leave a Comment