Search

नोवामुंडी : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : शनिवार को स्वाधीनता दिवस के पूर्व पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में (बालिका शिक्षा) कक्षा 6 से दस तक के छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता हुई, जिसमें कक्षा दशम की स्वाती महापात्रो, पुष्पा साहू, मोहिनी पात्रो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कक्षा नवम की रजनी गोप, पिंकी कुमारी, इंदुमती लागुरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा अष्टम की पायल खातुन, हंसिका सनपुरिया, मोनालिसा भौमिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा अरुण से प्रथम तक के छात्र-छात्राओं के लिए अनाज पेस्टिंग करने की प्रतियोगिता रखी गई. जिसमें छात्रा सुनिधि सरकार ने प्रथम, स्वाती बारजो ने द्वितीय व अलीशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा द्वितीय में झंडे का कोलाज बनाने की प्रतियोगिता रखी गई. जिसमें छात्रा स्मृति महापात्रो ने प्रथम, मुस्कान बेहरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें : टाटानगर">https://lagatar.in/rail-gm-arrived-to-inspect-tatanagar-station-took-stock-of-passenger-facilities/">टाटानगर

स्टेशन का निरिक्षण करने पहुंचे रेल जीएम, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

अशोक चक्र कोलाज प्रतियोगिता में कृतिका दास हुई प्रथम

कक्षा तृतीय में अशोक चक्र का कोलाज बनाने की प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें छात्रा कृतिका दास ने प्रथम व हिमानी लागूरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा चतुर्थ में सुभाष चंद्र बोस का कोलाज बनाने की प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें छात्रा सौम्या सिन्हा ने प्रथम व शिमला बोबोंगा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा पंचम में महात्मा गांधी पर कोलाज बनाने की प्रतियोगिता रखी गई. जिसमें छात्रा ज्योति करूवा ने प्रथम व छात्रा समप्रीती पालित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा षष्ठ से अष्टम में वन महोत्सव पर चित्रांकन प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें छात्र बिष्टू बोस ने प्रथम व छात्रा आशिया खातून ने द्वितीय तथा छात्र कृष्णा चटर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा नवम एवं दशम की छात्र-छात्राओं का मेरी माटी मेरा देश पर चित्रांकन प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें छात्रा कल्पना कुमारी ने प्रथम व छात्रा सृष्टि कुमारी शर्मा ने द्वितीय तथा छात्रा पायल बेहरा एवं राशि महंती ने तृतीय स्थान किया. कौशल विकास के लिए छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य (गुरु माँ) ने साधुवाद दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp