Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : अखिल झारखंड श्रमिक संघ सारंडा प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को गुवा के गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई. इसमें विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक की अध्यक्षता सारंडा प्रखंड कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष बिरु सोनार ने की. इस दौरान आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा भी उपस्थित रहे. सर्वसम्मति से विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव को पारित करते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-transformer-changed-in-kudahatu-village-of-jhinkpani-on-the-instructions-of-mp-geeta-koda/">चाईबासा
: सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर झिंकपानी के कुदाहातु गांव का बदला गया ट्रांसफार्मर इसमें मुख्य रूप से सारंडा प्रखंड कमेटी का विस्तार करने, आगामी 8 सितंबर को गुवा गोलीकांड में शहीदों को श्रद्धांजलि देने में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो को आमंत्रण करने, 8 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर तैयारी समिति का गठन करने आदि पर चर्चा की गई. वहीं, संघ की सारंडा प्रखंड कमेटी का विस्तार करते हुए अध्यक्ष समीर शेख को बनाया गया तथा सक्रिय सदस्यों में अन्य को रखा गया. इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा, सारंडा मंडल अध्यक्ष समीर शेख, बसंत दास, मंगल दास, बिरु सोनार, दीपक मुंडा, विजय नायक, सूरज दास, महावीर दास, अविनाश तांती सहित अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : अखिल झारखंड श्रमिक संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, कई प्रस्ताव पारित

Leave a Comment