Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में मंगलवार को ग्राम संगठन की महिलाओं ने ईसी कलेक्टर की बैठक की. बैठक की अध्यक्षता कलस्टर सीसी के वन बिहारी नायक ने की. बैठक में विशेष रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कलस्टर गठन पर चर्चा की गई. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए घरेलू उद्योग लगाने पर जोर दिया गया, ताकि महिलाएं घरेलू उद्योग से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन सकें. इसे भी पढ़ें : पारसनाथ">https://lagatar.in/tribals-gathered-in-parasnaths-madhuban-burn-effigies-of-pm-cm-and-mla-sudivya/">पारसनाथ
के मधुबन में जुटे आदिवासी, पीएम, सीएम और विधायक सुदिव्य पुतले जलाये साथ ही महिला समूह में जुड़कर बैंकों से ऋण के संबंध में चर्चा की गई. मौके पर सीसी वन बिहारी नायक, गीता देवी, अनीता देवी, अनुराधा राव, नीलम सामंत, सुमी दास, शीला दास, रजनी पूर्ति, संजू कर्मकार, सावित्री नाग, रजनी प्रधान, लता कर्मकार, सावित्री देवी, मंजु बागे, लावण्या देवी सहित अन्य महिलाएं मौजूद थे. [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : ग्राम संगठन की महिलाओं ने ईसी कलस्टर की बैठक की

Leave a Comment