Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी थाना क्षेत्र के
कोटगढ़ बस स्टैंड के निकट रविवार देर रात को मुख्य सड़क पर पैदल
कातिकोड़ा जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारकर स्वयं गिरने के बाद
खमनियां गांव निवासी
सेलाय तियू 42 वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गई
है. इस दुर्घटना के दौरान धक्का लगने से
कातीकोड़ा के ग्रामीण
डाकुवा जयसिंह
लागुरी (उम्र 52) को गंभीर चोट लगी
है. मौके पर पहुंची नोवामुंडी थाने की पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में ले लिया
है. [caption id="attachment_441626" align="aligncenter" width="534"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Novamundi-Accident-1.jpg"
alt="" width="534" height="535" /> मृतक का फाइल फोटो.[/caption]
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-former-mp-distorting-the-history-of-chuad-rebellion/">चांडिल
: चुआड़ विद्रोह के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे पूर्व सांसद कुटिंगता फुटबॉल मैदान में मैच देखने गया था ग्रामीण
घटनास्थल पर बेहोशी की हालत में पड़े जयसिंह
लागुरी को एम्बुलेंस से नोवामुंडी टाटा स्टील अस्पताल में भर्ती कराया
है. पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले
गई. जख्मी व्यक्ति के बयान पर नोवामुंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई
है. कातीकोड़ा गांव के ग्रामीण
डाकुवा जयसिंह
लागुरी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि घटना के पहले वह
कुटिंगता फुटबाल मैदान में फुटबाल मैच देखने गया
था. मैच खत्म होने के बाद सब्जी खरीदकर पैदल ही घर लौट रहा
था. तभी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पदमपुर
खमनियां गांव के
सेलाय तियु अपनी लाल रंग की सीडी डीलक्स बाइक से उसे टक्कर मार
दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ss-academy-baliguma-gets-plus-two-recognition-from-cisce/">जमशेदपुर
: एसएस एकेडमी बालीगुमा को सीआईएससीई से मिली प्लस-टू की मान्यता हेलमेट नहीं पहना था बाइक सवार
बाइक के धक्के से जयसिंह
लागुरी वहीं गिर कर बेहोश हो
गया. जबकि बाइक सवार व्यक्ति हेलमेट नहीं पहनने के कारण वहीं बीच सड़क पर सिर के बल गिरकर दम तोड़
दिया. नोवामुंडी थाना की पुलिस ने सोमवार को सुबह पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के
लिये चाईबासा सदर अस्पताल भेज
दिया. मृतक
सेलाय तियु की पत्नी शनि माई
तियु ने बताया कि घटना के दिन सुबह नियमित की तरह वह गांव के
मिलु गोप के साथ बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के
लिये नोवामुंडी निकला
था. वह पेशे से ड्राइवर
है. नोवामुंडी के किसी कांट्रेक्टर के अधीन ड्राइविंग का काम करता
था. घर में उनकी पत्नी समेत दो बेटे व दो बेटी हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment