Search

नोवामुंडी : मुंडा की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : रविवार को ग्राम ठाकुरा मुंडा टोला में एक ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने ठाकुरा गांव के मुंडा दामू चाम्पिया के कार्य शैली को लेकर मोर्चा खोल दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठाकुरा गांव के मुंडा दामु चाम्पिया बिना ग्रामसभा किए गुवा सेल खदान में नोट सीट की बहाली में गांव के बेरोजगार युवकों का नाम नहीं देकर अपने घर के लोगों को काम दिला रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा आयोजित बैठक में मुंडा दामु चाम्पिया शामिल नहीं होते हैं इससे ग्रामीण नाराज है. ग्रामीणों ने मुंडा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि ठाकुरा गांव में 10 माह से डाकुवा का पद खाली है. जिसकी चयन प्रक्रिया को लेकर आज तक नोवामुंडी ब्लॉक में कागजात नहीं जमा किया गया है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-cswr-organization-made-women-of-saranda-aware-about-cleanliness/">किरीबुरू

: सीएसडब्ल्यूआर संस्था ने सारंडा की महिलाओं को स्वच्छता को लेकर किया जागरूक

डीसी से करेंगे शिकायत

ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी नियम कानून के तहत मुंडा एक ही कार्य कर सकता है या तो गांव का मुंडा बने रहे या सेल में नौकरी करें. इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त से करने का निर्णय लिया गया. मौके पर वार्ड सदस्य राजेश चाम्पिया, बीजू चाम्पिया, राहुल हाईबुरु, प्रशांत चाम्पिया, माधो चाम्पिया, मदन चाम्पिया, मंगल चाम्पिया, उदियान चाम्पिया, बंधन चाम्पिया, राहुतू हाईबुरु, बब्लु चाम्पिया, प्रधान चाम्पिया, जानुम सिंह चाम्पिया,बाजु चाम्पिया, मुंगड़ु चाम्पिया सहित अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-demand-for-construction-of-toilets-in-meena-bazaar-shopkeepers-launched-signature-campaign/">किरीबुरू

: मीना बाजार में शौचालय निर्माण की मांग, दुकानदारों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp