Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : संपर्क से समर्थन के तहत रविवार को भाजपा सारंडा मंडल के दूधबिला पंचायत अंतर्गत कुलायसाई, सुखरीपाड़ा, ताड़ीया, हमसदा सहित अन्य गांवों में मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में जन कल्याणकारी योजना जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि आदि योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई. इस दौरान मौके पर मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, मंडल उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी, मिडिया प्रभारी पप्पु गौड़, अजीत, परशुराम बेहरा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-bjp-rural-district-vice-president-met-state-president-babulal-marandi/">मुसाबनी
: प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिले भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

Leave a Comment