Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : चक्रवाती तूफान का व्यापक असर पूरे सारंडा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. तूफान की वजह से सारंडा समेत सभी क्षेत्रों में लगातार भारी वर्षा व तेज हवाएं चल रही है. लगातार हो रही बारिश से कारो नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वहीं, कारो नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गुवा से बड़ाजामदा जाने वाले मुख्य मार्ग के बीच पंचमुखी हनुमान मंदिर स्थित बोकना पुल पूरी तरह से डूब गया है. ऐसे में गुवा से बड़ाजामदा जाने का मात्र एक ही मार्ग बच गया है वह है गुवा से हाथी चौक होकर बड़ाजामदा जाने का. वहीं, आसपास रहने वाले ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों को बड़ाजामदा जाने के लिए दूसरे मार्ग का सहारा लेने के लिए 3 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़े : लगातार हो रही बारिश से तेनुघाट बांध का जलस्तर बढ़ा, खोले जायेंगे 3 गेट, रहें सावधान
चक्रवर्ती तूफान का असर रविवार तक रहने की संभावना
वहीं, कल्याण नगर के भट्टीसाई में सरकारी स्तर से बने सोलर जल मीनार के ऊपर बड़ा सा पेड़ गिर जाने से सोलर जल मीनार क्षतिग्रस्त हो गया है. मख्य सड़क पर पेड़ गिरने से भी आवागमन बाधित हो गया है. साथ ही तेज हवा के कारण गुवा के लालजी हाटिंग के पास बिजली का पोल गिर जाने से रात भर गुवा में बिजली गुल रही. हालांकि रात भर बिजली नहीं रहने के कारण सेल के कर्मचारियों द्वारा गिरे पोल को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवर्ती तूफान का असर रविवार तक रहने की संभावना है. क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा और तूफान को लेकर गुवा प्रशासन भी लोगों को अलर्ट कर रहे हैं. लोगों को चेतावनी दी गई है कि कारो नदी में मछलियां न पकड़े, नदी में स्नान करने न जाएं, जहां तक संभव हो अपने घरों में सुरक्षित रहें. कच्ची मिट्टी के बने मकान के बगल में पेड़-पौधे से बचकर रहें और सुरक्षित स्थान पर चले जाए, ताकि जान माल का नुकसान न हो.
इसे भी पढ़े : धनबाद : प्लेसमेंट में आईआईटी धनबाद की लंबी छलांग, 2022-23 के 145 छात्रों को मिला पीपीओ