Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा थाना क्षेत्र के पश्चिमी पंचायत अंतर्गत नुईया गांव के मुंडा टोली में कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण गांव में पीने के साफ पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. नुईया गांव के मुंडा टोला में मात्र एक चापाकल लगा है, लेकिन बारिश में चापाकल से लाल पानी निकल रहा है. इससे ग्रामीण चापाकल से पानी नहीं भर पा रहे हैं. हालांकि मुंडा टोली में वर्ष 2013 में पीएचडी विभाग के द्वारा बिजली चालित तीन जल मीनार लगाया गया था. मात्र दो साल चलने के बाद जल मीनार का मोटर जल गया था. उस समय जिंदल कंपनी ने किसी तरह मोटर का मरम्मति कर जल मीनार को चालू किया गया था. परंतु वर्ष 2015 में ही वह भी खराब हो गया. अब आलम यह है कि जल मीनार में लगे पाइप भी चोरी होने लगे है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-new-transformer-installed-in-thesapid-village-jmm-leader-sunny-oraon-inaugurated/">चक्रधरपुर
: ठेसापीड़ गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर, झामुमो नेता सन्नी उरांव ने किया उद्घाटन [caption id="attachment_408031" align="aligncenter" width="554"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/novamundi-pani-3.jpeg"
alt="" width="554" height="369" /> चूंआ से पानी निकाल रही महिलाएं[/caption]
चूंआ बनाकर पानी निकालने को है मजबूर
पीने का पानी की बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाने के कारण मुंडा टोली की ग्रामीण महिलाएं 4 किलोमीटर दूर कारो नदी से चूंआ बनाकर पानी लाने को मजबूर है. परंतु चूंआ बनाकर पानी निकालने पर भी लाल पानी निकल रहा है. अब ग्रामीणों को डर सताने लगा है कहीं वह बीमार न पद जाए. बता दें कि पिछले दिनों छोटानागरा विभिन्न गांव में गंदा पानी पीने से वहां के रहने वाले लोगों को विभिन्न तरह की बीमारियां एवं मौत से गुजरना पड़ा था.
इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-pansas-met-zonal-officer-for-land-settlement/">गालूडीह
: भूमि बंदोबस्ती के लिए अंचल अधिकारी से पंसस ने की मुलाकात [caption id="attachment_408033" align="aligncenter" width="549"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/novamundi-pani-1.jpeg"
alt="" width="549" height="366" /> खराब जल मीनार के पास खड़ी ग्रामीण महिलाएं[/caption]
साढ़े तीन सौ की आबादी है परेशान
नुईया गांव के मुंडा धनु चाम्पिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीएचडी विभाग द्वारा लगाया गया जल मीनार का मोटर जलने की शिकायत कई बार पीएचडी विभाग नोवामुंडी को लिखित आवेदन देकर किया गया. उसके बावजूद आज तक मोटर की मरम्मत ही नहीं की गई. लोगों को पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में लगभग साढ़े तीन सौ की आबादी है. इन दिनों ग्रामीणों को गांव से दूर कारो नदी से पानी लाकर पीना पड़ रहा है. चापाकल से भी गंदा पानी निकलता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment