Search

नोवामुंडी : कामगार यूनियन ने डीसी से न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग की

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिए जाने को लेकर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने सड़क निर्माण का जायजा लिया. मजदूरों ने कहा कि उन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है. इस संबंध में बैठक कर चाईबासा उपायुक्त अनन्य मित्तल को 86 मजदूरों का हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत आरसीडी रोड जोजोकोबीर से बुरूराईका भाया बड़ापासेया, जेटेया, कुन्द्ररीझोर की लम्बाई 19.600 कि.मी. पैकेज स0JH/22/ALT/26 ठेकेदार आरोहण बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, कार्यकारी एजेंसी- ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चाईबासा के अंतर्गत निर्माण कराया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : गुरु">https://lagatar.in/cm-hemant-took-blessings-from-his-father-shibu-soren-on-guru-purnima/">गुरु

पूर्णिमा पर सीएम हेमंत ने अपने पिता शिबू सोरेन से लिया आशीर्वाद
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है. उस सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देकर मात्र 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी भुगतान किया जा रहा है. झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 346 रुपए है. उपायुक्त से मांग की गई कि सड़क निर्माण कार्य की जांच कर न्यूनतम मजदूरी और बकाया मजदूरी दिलाई जाए. जब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक सड़क का कार्य पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp