Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : बड़ाजामदा नोवामुंडी जाने वाले मुख्य सड़क कांडे नाला रेलवे गेट के समीप एक तेज गति से आ रही कार ने युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक वहीं सड़क पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से उसे उठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया.घटना के संबंध में गुवा बाजार स्थित गोरख नगर के रहने वाले घायल युवक संतोष कुमार साहू ने बताया कि वह कांडे नाला स्थित मैप मिनिरल्स मैं ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान के पोकरण में आज सेना के तीनों अंगों के अभ्यास भारत शक्ति का प्रदर्शन
संतोष कुमार साहू सड़क क्रॉस कर ड्यूटी जाने के दौरान नोवामुंडी की ओर से बड़ाजामदा जा रही काफी तेज गति से सफेद रंग की कार से युवक टकरा गया. जिससे युवक सड़क पर ही गिर पड़ा. सड़क पर गिरने से उसके सर में और हाथ में काफी गंभीर चोट लगी है. वहीं कुछ देर बाद नोवामुंडी से गुवा जा रही गाड़ी में बैठे लोगों ने देखा कि एक युवक सड़क पर गिरा पड़ा है.गाड़ी रोक सामने जाकर देखा तो युवक को पहचान उसे गाड़ी में बिठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : रांची में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और सीओ सहित 17 ठिकानों पर ईडी का छापा
Leave a Reply