Oslo : साल 2025 के लिए अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार (स्वेरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार) का एलान कर दिया गया है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में इस वर्ष इस पुरस्कार के लिए जोएल मोकिर, फिलिप अघियन और पीटर हॉविट को चुना है.
जानकारी के अनुसार पुरस्कार की आधी राशि जोएल मोकिर को तकनीकी प्रगति के माध्यम से सतत विकास के लिए आवश्यक शर्तों की पहचान करने के लिए दी जायेगी. बाकी आधी राशि अघियन और हॉविट को रचनात्मक विनाश के माध्यम से सतत विकास के सिद्धांत के प्रतिपादन के लिए संयुक्त रूप से दी जायेगी.
जोएल मोकिर के बारे में बता दें कि उनका नाता अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से है. फिलिप अघियन फ्रांस के कॉलेज डी फ्रांस और INSEAD और ब्रिटेन के द लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाते रखते हैं. जबकि पीटर हॉविट अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए हैं.
आर्थिक विज्ञान पुरस्कार समिति के अध्यक्ष हैस्लर ने कहा कि पुरस्कार विजेताओं का काम दर्शाता है कि आर्थिक विकास को हल्के में नहीं लिया जा सकता. हालांकि कहा कि हमें रचनात्मक विकास के मूल तंत्र को बनाये रखना होगा, ताकि हम फिर से गतिरोध में न फंस जायें
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment