Search

गैर-मुस्लिम पत्रकार चुपके से मक्का पहुंचा, डॉक्यूमेंट्री बनाई, बवाल मचा, मददगार सऊदी नागरिक गिरफ्तार

Riyadh/Tel Aviv : यहूदी मूल के इजरायली पत्रकार को चोरी-छिपे सऊदी अरब के मक्का शहर पहुंचाने में उसकी मदद करने वाले सऊदी अरब के नागरिक को गिरफ्तार कर लिये जाने की खबर है. उस शख्स पर आरोप है कि उसने ग्रैंड मक्का मस्जिद से लेकर माउंट अराफात तक पत्रकार को पहुंचाने में मदद की. जान लें कि मक्का और मदीना में गैर-मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, ऐसे में किसी गैर-मुस्लिम का यहां पहुंचना इस्लाम के नियमों के खिलाफ करार दिया गया है. बता दें कि इस सप्ताह इजरायल के न्यूज चैनल 13 टीवी न्यूज के पत्रकार गिल तमारी के सऊदी अरब के शहर मक्का घूमने की एक रिपोर्ट प्रसारित की गयी थी. इसके बाद हंगामा मच गया. बवाल बढ़ने पर टीवी चैनल और पत्रकार ने इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी. इसे भी पढ़ें : रुपये">https://lagatar.in/on-the-fall-of-the-rupee-the-rbi-governor-said-the-rupee-is-in-a-stronger-position-than-the-currencies-of-developed-developing-countries/">रुपये

की गिरावट पर RBI Governor ने कहा, विकसित-विकासशील देशों की करेंसीज की तुलना में रुपया ज्यादा मजबूत स्थिति में

डॉक्यूमेंट्री फिल्म को मक्का के कई हिस्सों में शूट किया गया था

पत्रकार गिल की 10 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को मक्का के कई हिस्सों में शूट किया गया था. इस क्रम में यहूदी पत्रकार ने मक्का की ग्रैंड मस्जिद का भी दौरा किया. वह माउंट अराफात भी पहुंचे. जान लें कि इस डॉक्यूमेंट्री के लिए हिब्रू भाषा में रिपोर्टिंग की गयी.कई जगह अंग्रेजी भाषा का भी इस्तेमाल किया ताकि यह जाहिर नहीं हो कि पत्रकार इजरायली हैं. इजरायली पत्रकार के मक्का पहुंचने की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है.. सोशल मीडिया पर ज्यू इन द हरम` हैशटैग का इस्तेमाल किया गया. इजरायल के समर्थक माने जाने वाले सऊदी अरब के ब्लॉगर मोहम्मद सउद ने भी पत्रकार तमारी के मक्का दौरे की निंदा की है. इसे भी पढ़ें :मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-opposition-parties-protest-in-parliament-complex-on-inflation-gst-even-today-said-pm-modi-himself-should-come-to-the-house-discuss/">मॉनसून

सत्र : महंगाई, GST पर आज भी विपक्षी दलों का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन, कहा, पीएम मोदी खुद सदन में आयें, चर्चा करायें

इजरायली सरकार ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है

इतना ही नहीं, इजरायल सरकार ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है. इजरायल के क्षेत्रीय सहयोग मंत्री इसावी फ्रेज ने यहूदी इजरायली पत्रकार के मक्का घूमने की टीवी रिपोर्ट को मूर्खतापूर्ण करार दिया था. कहा था कि इससे सिर्फ सऊदी अरब, इजरायल के रिश्तों को सामान्य करने के प्रयासों की संभावना पर चोट पहुंचेगी.

गिरफ्तार सऊदी नागरिक को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा

इधर मक्का पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार सऊदी नागरिक को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. कहा कि गैर-मुस्लिम पत्रकार की मक्का पहुंचने में मदद करने के आरोपी शख्स पर कानूनी कार्रवाई होगी. आरोपी पत्रकार का मामला अदालत में लाया गया है. कहा गया है कि तय कानूनों के अनुरूप पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रवक्ता ने कहा कि इजरायली पत्रकार अमेरिकी नागरिक है. किसी गैर मुस्लिम का मक्का और मदीना जैसे पवित्र शहर आना कानूनों का उल्लंघन है. मक्का पुलिस के मीडिया प्रवक्ता का कहना है कि सऊदी अरब आने वाले हर व्यक्ति को यहां के कानूनों का सम्मान करना चाहिए, विशेष रूप से सऊदी के पवित्र धार्मिक स्थानों पर जाने को लेकर नियमों का पालन किया जाना चाहिए. कहा कि नियमों के उल्लंघन को अपराध माना जायेगा. हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp