Ranchi : गैंगस्टर अमन साव गैंग की सक्रिय सदस्य नूर सबा परवीन उर्फ पम्मी को रांची सिविल कोर्ट ने बेल दे दी है. उसके खिलाफ रांची के लालपुर थाना में कांड संख्या 307/2023 दर्ज की गयी थी. जिसमें रंगदारी मांगने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाया गया है. नूर सबा परवीन उर्फ पम्मी फिलहाल रायपुर जेल में बंद है. कोर्ट ने जमानत के किए यह शर्त रखी है कि उसे हर तारीख को ट्रायल कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना होगा.
मोबाइल नंबर नहीं बदलने और जांच में सहयोग करने का निर्देश
कोर्ट ने कहा है कि वह केस खत्म होने तक अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलेगी और जांच में सहयोग करेगी. इसके साथ ही कोर्ट ने नूर सबा परवीन उर्फ पम्मी को बीस-बीस हजार के दो निजी मुचलके भरने का भी निर्देश दिया है. नूर सबा परवीन उर्फ पम्मी की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत शिकरवार और अधिवक्ता मनीष सिंह ने बहस की.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें