किसी ने नोरा का इंस्टा किया था लॉगिन
alt="" width="650" height="884" /> अब नोरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करके अपने गायब होने का कारण बतया है. नोरा ने लिखा कि सॉरी guys!. मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने की कोशिश की गयी थी. कोई सुबह से मेरे अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश कर रहा था. इतनी जल्दी अकाउंट को रिकवर करने में मेरी मदद करने के लिए इंस्टाग्राम टीम को धन्यवाद.
दुबई में वेकेशन इन्जॉय कर रहीं नोरा
फिलहाल नोरा दुबई में अपने दोस्तों के साथ वेकेशन पर हैं. अपने इस शानदार ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस लगातार शेयर कर रही हैं. अकाउंट हैक होने से पहले नोरा ने शेर का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वे भूखे शेर को अपने हाथों से खाना खिला रही थीं. इस एक्सपीरियंस को नोरा ने डरावना बताया था.https://www.instagram.com/reel/CZjEpV6AbBV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
जबरदस्त हिट हुआ था `डांस मेरी रानी` म्यूजिक वीडियो
नोरा फतेही की इंस्टा पर वापसी के बाद आप उनकी सभी पोस्ट्स को फिर से देख सकते हैं. नोरा के इंस्टा पर 37.6M फॉलोअर्स हैं. नोरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस का पिछला म्यूजिक वीडियो `डांस मेरी रानी` जबरदस्त हिट हुआ था. वीडियो में नोरा का लुक शकीरा से इंस्पायर था. नोरा ने धमाकेदार डांस किया था. नोरा के डांस की तुलना शकीरा से भी हुई थी. हालांकि कई लोगों ने नोरा को शकीरा के डांस को कॉपी करने के लिए ट्रोल भी किया था.नोरा को कुछ दिन पहले कोरोना हो गया था. कोरोना पॉजिटिव होने की खबर भी इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी. हालांकि अब वो बिलकुल ठीक हो गयी हैं. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-id-bombs-of-10-10-kg-recovered-deactivated/">धनबाद:10-10 किलो का दो आईडी बम बरामद, किया गया निष्क्रिय [wpse_comments_template]

Leave a Comment