Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड का उत्तरी सुसनीगढ़िया पंचायत का चुनाव इस बार सुर्खियों में है. उक्त पंचायत की निवर्तमान पंसस श्वेता जैन जहां रिश्वत कांड के बाद दूसरी बार उसी पद के लिए मैदान में हैं. वहीं श्वेता जैन को घुस लेते हुए रंगे हाथ पकड़वाने वाले एवं शिकायतकर्ता रविकांत शर्मा ने अपनी पत्नी पूजा देवी को उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतार दिया है. जिससे मुकाबला सीधी टक्कर का हो गया है. श्वेता जैन की ओर से जहां 2 मई को नामांकन दाखिल किया गया. वहीं उनकी प्रतिद्वंदी रविकांत शर्मा की पत्नी पूजा देवी ने आज धालभूम एसडीओ के यहां नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पूजा देवी ने बताया कि उनके पंचायत का अपेक्षा के अनुरूप विकास नहीं हो पाया. योजनाओं के क्रियान्वयन में लूट-खसोट को बढ़ावा मिला. [caption id="attachment_303221" align="aligncenter" width="297"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/SWETA-JAIN-297x300.jpg"
alt="" width="297" height="300" /> श्वेता जैन.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-wife-of-outgoing-deputy-chief-of-north-east-gadda-nominated-for-pansus/">जमशेदपुर
: उत्तर-पूर्व गदड़ा के निवर्तमान उप मुखिया की पत्नी ने पंसस के लिए किया नामांकन पंचायत की मुखिया का छह माह पहले हो गया था निधन
जानकारी हो कि उत्तरी सुसनीगढ़िया पंचायत की मुखिया सोमवारी पुर्ती का निधन छह माह पहले बीमारी से हो गया. सोमवारी पूर्ती दूसरी बार उक्त पंचायत की मुखिया बनी थी. मुखिया के निधन के बाद पंसस श्वेता जैन पंचायत योजनाओं के क्रियान्वयन में दखल देने लगीं. कमीशन का खेल शुरु हो गया. जिसका नतीजा रहा कि 8 जनवरी 2022 को नाली निर्माण के लिए लाभुक समिति से घुस मांगने के आरोप में एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. तीन माह जेल में रहने बाद बीते 16 मार्च को वह जमानत पर छूटी हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment