घुसपैठिए नहीं, IAS और कांग्रेस MLA भी बनवा रहे फर्जी दस्तावेज : बाबूलाल
चुनाव के समय दुनिया की सबसे बड़ी संस्था बन जाता है चुनाव आयोग
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग निर्वाचन के समय डेपुटेशन पर अन्य लोगों को समाहित करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी संस्था बन जाती है और 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर एक जैसी प्रक्रिया में मतदान सम्पन्न कराती है. मतदान के साथ साथ मतदाता सूची को बनाने के लिए सभी 10.5 लाख बीएलओ और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट साथ में सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य करते हैं.प्रशिक्षण के उद्देश्य का भी किया जिक्र
प्रशिक्षण का एक उद्देश्य यह भी है कि मतदाताओं के बीच मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम के प्रति किसी प्रकार की गलत धारणा को दूर किया जा सके. ईवीएम एवं विविपैट का मिलान 5 करोड़ बार से भी अधिक किया गया है. लेकिन आज तक एक भी गलती नहीं मिली है यह पूरी तरह से सुरक्षित एवं वही परिणाम देता है, जो मतदाता चाहते हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) में झारखंड के बूथ लेवल अधिकारियों,बीएलओ पर्यवेक्षकों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों,जिला निर्वाचन अधिकारियों और बूथ जागरूकता समूह/बूथ स्तरीय स्वयंसेवकों के लिए आयोजित दो-दिवसीय क्षमता-निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसे भी पढ़ें -कर्नल">https://lagatar.in/colonel-qureshi-controversy-sc-said-crocodile-tears-are-not-acceptable-order-to-form-sit-ban-on-arrest/">कर्नलकुरैशी विवाद : SC ने कहा-घड़ियाली आंसू स्वीकार नहीं, SIT गठित करें, गिरफ्तारी पर रोक