Tandwa (Chatra): टंडवा प्रखंड क्षेत्र के तरवां गांव पहुंचने के लिए एक अदद सड़क तक नहीं बन पायी है. किचटो पंचायत स्थित आदिवासी बहुल क्षेत्र तरवां में सड़क का नहीं होना अभिशाप से कम नहीं है. यहां के लोग किचड़ युक्त पगडंडी नुमा सड़कों से आने-जाने को मजबूर हैं. स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के प्रति यहां के लोगों में खासी नाराजगी है. लोग विधायक पर उदासीनता का आरोप लगाते नहीं थक रहे हैं. उनका कहना है कि जिले में होने वाली डीएमएफटी की बैठक में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के शामिल नहीं हुईं. इस कारण तरवां गांव का विकास ठप पड़ा हुआ है. यहां 10 से 12 आदिवासी परिवार रहते हैं, लेकिन सड़क नहीं होने से इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. [caption id="attachment_733918" align="aligncenter" width="754"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/2-48.jpg"
alt="" width="754" height="730" />
तस्वीर- तरवा गांव की कीचड़ युक्त सड़क पर बैठ विरोध जताता ग्रामीण[/caption]
इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-tpc-took-responsibility-for-the-murder-of-coal-trader-rajendra-sahu/">झारखंड
: टीपीसी ने ली कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू की हत्या की जिम्मेवारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment