अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा कि अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल में हमला आपकी टीम ने नहीं बल्कि हमास ने किया है.
Tel Aviv : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा के अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल में हुए ब्लास्ट मामले में इजरायल को क्लिन चिट दी है. कहा कि ऐसा लगता नहीं है कि गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट के पीछे इजरायल का हाथ है. बाइडेन के अनुसार अस्पताल पर हुए हमले के पीछे किसी दूसरी टीम का हाथ है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | “We will continue to work with you Mr President (Joe Biden) and we will continue to work together to get our hostages out,” says Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu during his meeting with US President Joe Biden in Tel Aviv.
(Source: Third Party)… pic.twitter.com/Fa18YO0POw
— Press Trust of India (@PTI_News) October 18, 2023
कल गााजा में जो विस्फोट हुआ, उसका मुझे काफी दुख है : बाइडेन
इससे पहले तेल अवीव पहुंचने पर जो बाइडेन की इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बेन गुरियन हवाई अड्डे पर स्वागत किया. दोनों नेताओं ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. इस क्रम में उन्होंने कहा कि कल गााजा में जो विस्फोट हुआ, उसका उन्हें काफी दुख है. लेकिन उन्होंने अब तक जो कुछ देखा है, उसके हिसाब से उन्हें नहीं लगता है कि यह हमला इजरायल ने किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा कि हम मानते है कि अल अहली बैपटिस्ट अस्पताल में हमला आपकी टीम ने नहीं बल्कि हमास ने किया है. इस हमले में 500 से अधिक लोग मारे गये थे. बाइडेन ने हमास को आतंकी संगठन ISIS से भी खतरनाक बताया
दुनिया के लोग जानें कि अमेरिका कहां खड़ा है
बाइडेन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि मैं चाहता हूं कि इजरायल सहित पूरी दुनिया के लोग जानें कि अमेरिका कहां खड़ा है. मैं यहां व्यक्तिगत रूप से आकर यह स्पष्ट करना चाहता था.बाइडेन ने आरोप लगाया कि आतंकवादी समूह हमास ने 1,300 से अधिक लोगों की हत्या की है. इनमें 31 अमेरिकी भी शामिल हैं. हमास ने बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया है. बाइडेन ने इजरायली जनता को सांत्वना देते हुए कहा, अमेरिकी आपके साथ दुखी हैं. हम आपके साथ हैं.
हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता
अमेरिकी राष्ट्रपति ने वर्तमान स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, इजरायल अपने ऊपर हुए हमलों का जवाब दे रहा है. हमें यह सुनिश्चित करना जारी रखना होगा कि आपके पास अपनी रक्षा के लिए आवश्यक चीजें हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा हो. बाइडेन ने कहा कि हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है और उसने उन्हें केवल कष्ट पहुंचाया है.
बाइडेन ने कहा, मैं कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से बहुत दुखी और क्रोधित हूं और जो मैंने देखा है उसके आधार पर, ऐसा प्रतीत होता है कि यह दूसरी टीम द्वारा किया गया था, न कि आपने. उन्होंने सार्वजनिक रूप से इजरायल का समर्थन किया.
नेतन्याहू ने इजराइल आने के लिए और समर्थन जताने के लिए बाइडन को धन्यवाद दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति विस्फोट के लिए फलस्तीनी उग्रवादी समूह इस्लामिक जिहाद को जिम्मेदार ठहराने के इजरायल के विचार को स्वीकार किया. इजराइल ने दावा किया है कि इस्लामिक जिहाद की ओर से दागा गया रॉकेट गलत दिशा में चला गया और यह घटना घटी. उन्होंने इजराइल के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि इजराइल को अपनी रक्षा के लिए जो चाहिए, उसके पास हो. नेतन्याहू ने इजराइल आने के लिए और समर्थन जताने के लिए बाइडन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमास के अपराधों में दुष्कर्म, अपहरण, छोटे बच्चों को निशाना बनाना और आगजनी आदि शामिल हैं.
[wpse_comments_template]