Search

सिर्फ घुसपैठिए नहीं, IAS और कांग्रेस MLA भी बनवा रहे फर्जी दस्तावेज : बाबूलाल

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठिए ही नहीं, बल्कि आईएएस अधिकारी और कांग्रेस के विधायक भी अपना फर्ज़ी दस्तावेज बनवा रहे हैं. कांग्रेस की एक विधायक दो पैन कार्ड और चार वोटर आईडी के साथ लोकतंत्र का मजाक बना रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग को धोखा देना, गलत हलफनामे देना और जनता से तथ्यों को छिपाना—क्या यही है कांग्रेस का ‘जनप्रतिनिधित्व’   बहती गंगा में हाथ धोने वालों की कतार काफी लंबी : बाबूलाल ने आगे लिखा है कि झारखंड में यह पहली बार नहीं हो रहा है. पहले केवल बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज बन रहे थे, अब इसमें विधायकों के नाम भी सामने आ रहे हैं. भाजपा नेता ने इसे गंभीर स्थिति बताते हुए कहा कि बहती गंगा में हाथ धोने वालों की कतार काफी लंबी है. जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में छेड़छाड़ से सरकारी योजनाओं, नौकरी में आरक्षण और मतदाता सूची जैसी संवेदनशील व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं, जो राज्य की सामाजिक, सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत गंभीर है.   सरकार से की मांग : बाबूलाल ने मांग की कि राज्य सरकार फर्जी प्रमाण पत्र बनाने और बनवाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों पर रोक लगाई जा सके.   इसे भी पढ़े -झारखंड">https://lagatar.in/new-syllabus-in-jharkhand-schools-from-next-year/">झारखंड

के स्कूलों में नया सिलेबस अगले साल से

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp