Search

कुंभ स्नान के लिए झारखंड के सनातनियों का विशेष प्रबंध नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण- प्रतुल

Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक सम्मेलन प्रयागराज के कुंभ में हो रहा है. लगभग 40 करोड़ सनातनी देश-विदेश से कुंभ में डुबकी लगाने के लिए आएंगे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से झारखंड सरकार ने इस अवसर पर झारखंड में रहने वाले सनातनियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की है. इसे भी पढ़ें -राज्य">https://lagatar.in/more-than-40-thousand-water-pipes-are-defective-in-the-state-1000-4000-water-pipes-are-closed-in-15-districts/">राज्य

में 40 हजार से अधिक चापानल खराब, 15 जिलों में 1000-4000 चापानल हैं बंद

नोडल अफसरों की प्रयागराज में हो नियुक्ति

कई राज्यों की सरकारों ने कुंभ स्नान के अवसर पर अपने-अपने राज्यों से नोडल अधिकारियों को प्रयागराज में नियुक्त किया है. अलग-अलग राज्यों के कर्मचारियों और अधिकारियों की बड़ी फौज भी लगातार कैंप करके उन राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रख रही है. कई राज्यों ने स्पेशल बस को रवाना किया है. लेकिन झारखंड सरकार इस मामले में बिल्कुल ही असंवेदनशील रही.

कुंभ स्नान के प्रति राज्य सरकार पूरे तरीके से उदासीन

दूसरे धर्म के श्रद्धालु जब धार्मिक यात्रा पर निकलते हैं तो मुख्यमंत्री सहित तमाम बड़े मंत्री,अधिकारी उनको रवाना करने के लिए जाते हैं. लेकिन कुंभ स्नान के प्रति राज्य सरकार पूरे तरीके से उदासीन बनी रही है. प्रतुल ने मांग की है कि अभी भी कुंभ में 26 दिन का समय बचा हुआ है. राज्य सरकार अविलंब झारखंड के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात करें और श्रद्धालुओं को उचित सुविधा देने का कार्य करें. राज्य सरकार अपने स्तर से विशेष बस सेवा को भी बहाल करे.

कांग्रेस के दबाव में हेमंत सरकार ने कुंभ मेला से हाथ खींचा?

प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिस तरीके से कुंभ मेला और सनातन विरोधी बयान दिया, वह इंडी गठबंधन की सनातन विरोधी सोच को दिखाता है. झारखंड सरकार भी कांग्रेस के समर्थन से ही चल रही है. लिहाजा ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस की मानसिकता के अनुसार ही झारखंड सरकार ने महाकुंभ को नजरअंदाज करने का काम किया है. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/cm-told-the-band-team-your-performance-has-brought-glory-to-jharkhand-in-the-country/">CM

ने बैंड टीम से कहा- आपके प्रदर्शन ने देश में झारखंड का नाम किया है रौशन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp