लड़की को पीटने का वीडियो वायरल, सीएम ने लिया संज्ञान
पीएमओ के निर्देश पर हुई थी जांच
करीब 3 साल पहले रांची के रहने वाले एक व्यक्ति ने पीएमओ को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि रामप्यारी हॉस्पिटल और ला विस्टा अपार्टमेंट की भी जांच की जाए. पीएमओ के आदेश पर जांच होने के बाद पुष्टि हुई कि रामप्यारी हॉस्पिटल और ला विस्टा अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा भुईंहरी जमीन पर खड़ा है.3 साल तक दवा कर रखी गई फाइल
रामप्यारी हॉस्पिटल और ला विस्टा अपार्टमेंट के जमीन की जांच के बाद फाइल को 3 साल तक दबाकर रखा गया. जब पल्स हॉस्पिटल की जांच रिपोर्ट की खोज हो रही थी, तो इसके साथ दूसरी रिपोर्ट भी मिल गई. पहले रिपोर्ट में प्लस हॉस्पिटल की जमीन में कुछ हिस्सा भुईंहरी जमीन होने की पुष्टि की गई. इसके अलावा रामप्यारी हॉस्पिटल और ला विस्टा बिल्डिंग पर भी सवाल खड़ा किया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि इस जमीन को ना खरीदा जा सकता है ना बेचा जा सकता है,अब रांची जिला प्रशासन फिर से इस रिपोर्ट को सरकार को भेजेगा. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-jap-ones-daftary-commits-suicide-police-engaged-in-investigation/">रांची:जैप वन के दफ्तरी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]

Leave a Comment