विधायक ने किया बनिहार बेदी पर पुष्प अर्पित
Ketar (Garhwa) : विधायक भानु प्रताप शाही ने केतार के भगवानघाटी में बनिहार बेदी पर 14वां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने भी बनिहार बेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. कूपा ग्राम के लोग आज भी श्री शाही को बेटा के रूप में सम्मान देते हैं. विधायक प्रत्येक वर्ष पीड़ित के परिजनों को अंगवस्त्र तथा अन्य कई तरह का सहयोग करते हैं. इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपनी जांच कराते हैं. कार्यक्रम के अंत में महामहिम राज्यपाल के नाम 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. दो माह का अतिरिक्त अनाज जीवा फांक गया
मौके पर पूर्व विधायक श्री तिवारी ने कहा कि आपका बेटा भानु प्रताप शाही ने इस क्षेत्र के लोगों के लिए 12 माह के आलावा दो माह का अतिरिक्त अनाज भेजा, लेकिन लोगों को नहीं मिला, वह अनाज भाई जीवा फांक गया. कहा कि आपका विधायक अवर बार मंत्री बनेगा, इसकी गारंटी मैं देता हूं. विधायक श्री शाही ने कहा कि इस कार्यक्रम का भी लोग मजाक उड़ाते हैं, लेकिन मुझ पर उसका कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे बाप का देहांत हुआ था, मैं छुरी लोटा लिया था उस समय भी मैंने अपने लोगों को भेज कर बनिहार बेदी पर पुष्प चढ़ावा. मैं राजनीत नहीं करता, मैं गरीबों की सेवा हित में कार्य करता हूं. आज लोग राजनीति करते हैं क्या उन्हें आज दो फूल बनिहार बेदी पर नहीं चढ़ाना चाहिए था. क्या है मामला
ज्ञात हो कि वर्ष 2010 में कुपा पंचायत के 30 बनिहार भोजपुर बिहार से धान काट कर वापस लौट रहे थे. उसी क्रम में केतार के भगवान घाटी में ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गई थी. जिसमें 30 बनिहारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. उसी समय से विधायक के द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है. ये लोग थे मौजूद
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, जवाहर पासवान, संतोष दुबे, शारदा महेश प्रताप देव, मनोज पहाड़िया, रघुराज पांडेय, राजीव रंजन तिवारी, लक्ष्मण राम, अनिल चौबे, भगत दयानंद यादव, उपेंद्र दास, मोहन बैठा, ज्वाला प्रसाद, कन्हाई प्रसाद, मूंगा साह, सुनील सिंह, मधुलता देवी, संध्याकार विश्वकर्मा, बब्लू पटवा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment