मैडम को एस्कॉर्ट नहीं देना दरोगा जी को पड़ गया महंगा, साहब ने कर दिया लाइनहाजिर

Vinit/saurav Ranchi : एक वरीय पुलिस अधिकारी की पत्नी को नियमविरुद्ध एस्कॉर्ट नहीं देना दरोगा जी को महंगा पड़ गया, मैडम को एस्कॉर्ट नहीं देने की कीमत दरोगा को लाइनहाजिर होकर चुकानी पड़ी. दरसअल पिछले दिनों साहब की पत्नी नक्सल प्रभावित एक जिले के रास्ते होकर राजधानी आ रही थीं, मैडम को रास्ते में कोई परेशानी न हो इसके लिए साहब ने रास्ते में पड़ने वाले थानेदारों को एक एक कर फोन घुमाना शुरू किया और सबको सख्त हिदायत दी कि मैडम को एस्कॉर्ट के साथ अपना अपना क्षेत्र पार कराया जाये.
Leave a Comment