Vinit/saurav
Ranchi : एक वरीय पुलिस अधिकारी की पत्नी को नियमविरुद्ध एस्कॉर्ट नहीं देना दरोगा जी को महंगा पड़ गया, मैडम को एस्कॉर्ट नहीं देने की कीमत दरोगा को लाइनहाजिर होकर चुकानी पड़ी. दरसअल पिछले दिनों साहब की पत्नी नक्सल प्रभावित एक जिले के रास्ते होकर राजधानी आ रही थीं, मैडम को रास्ते में कोई परेशानी न हो इसके लिए साहब ने रास्ते में पड़ने वाले थानेदारों को एक एक कर फोन घुमाना शुरू किया और सबको सख्त हिदायत दी कि मैडम को एस्कॉर्ट के साथ अपना अपना क्षेत्र पार कराया जाये.
साहब के मौखिक आदेश के बाद थानेदार हरकत में आये
साहब के मौखिक आदेश के बाद थानेदार हरकत में आये लेकिन थानेदारो के एक्शन से ज्यादा स्पीड मैडम की गाडी की थी. नतीजतन मैडम की गाड़ी एस्कॉर्ट पहुचंने से पहले ही एक थाना क्षेत्र से निकल गयी. फिर क्या था साहब को गुस्सा आ गया और साहब ने उसी फोन से दरोगा जी को जमकर क्लास भी लगाई और थानेदारी छीन लेने की धमकी भी दी. लेकिन यह बात प्रमंडल में एक मुंह से दूसरे मुंह होते होते कई लोगों तक पहुंच गयी. इसलिए मामला कुछ दिनों तक शांत रहा, लेकिन बकरे की अम्मा कब-तक खैर मनाती, साहब को दरोगा जी की कार्यशैली में थोड़ी सी चूक मिली और इस बार साहब नहीं चूके और दे डाला सस्पेंशन का आदेश.