SURJIT SINGH इस बात की खूब चर्चा है कि देश के आर्थिक हालात खराब हो रहे हैं. यानि मंदी है. मांग नहीं है. दिलचस्प यह है कि इस बार यह बात कोई मंत्री नहीं बोल रहे. सरकार नहीं बोल रही. कोई अर्थशास्त्री खुल कर नहीं बोल रहा. फिर बोल कौन रहा है - देश का कारपोरेट जगत और कारपोरेट के कदम. बाजार में डिमांड नहीं है, महंगाई काबू में नहीं है : तथ्य जो हमारे सामने है. रोजगार नहीं है. बाजार में डिमांड नहीं है. महंगाई काबू में नहीं है. दिसंबर में 9 प्रतिशत की दर से बढ़ी. सरकार की पॉलिसी का इंपैक्ट नहीं है. शेयर बाजार गोते लगा रहा है. पिछले चार माह में 10 हजार अंक नीचे है. और रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है. 85.50 रुपये से आगे बढ़ कर लुढ़क रहा है. रुपया कमजोर हो रहा है औऱ देश का ग्रोथ रेट का अनुमान कम हो गया है : दुनिया के बड़े और सिंगापुर के सबसे बड़े बैंक UBS ने अपनी रिपोर्ट में कहा है- 4 लाख करोड़ डॉलर वाली भारत की इकोनॉमी स्ट्रक्चरल स्लो डाउन में चली गई है. यानी लंबी अवधि के लिए मंदी में. रुपया कमजोर हो रहा है औऱ देश का ग्रोथ रेट का अनुमान कम हो गया है. खरीदारों की हैसियत महंगी चीजें खरीदने की बची नहीं है : तथ्य यह भी है कि एफएमजीसी, यानी घरों में रोज इस्तेमाल होने वाले सामानों को बनाने वाली कंपनियां सस्ते व पाउच में प्रीमियम प्रोडक्ट लांच कर रही है. क्योंकि खरीदारों की हैसियत महंगी चीजें खरीदने की बची नहीं है. यहां तक कि शराब की बोतलें भी छोटी होने लगी है. कंपनियों में काम करने वालों पर छंटनी की तलवार लटक रही हैं : एफएमजीसी कंपनियां यह कह रही है कि बाजार में डिमांड नहीं हैं. बड़े ब्रांड की कंपनियां कह रही हैं कि बाजार में सामानों की बिक्री नहीं हो रही है. कंपनियों में काम करने वालों पर छंटनी की तलवार लटक रही हैं. सामान बन नहीं रहे, फिर कर्मचारियों को क्यों रखें. बैंकों की हालत पतली है, बाजार में लोन लेने वाला गायब है : बैंकों की हालत पतली है. मिनिमम बैलेंस के खेल से हजारों करोड़ की कमाई हो रही है. लेकिन बाजार में लोन लेने वाला गायब है. लोग गहने गिरवी रख कर लोन ले रहे हैं. फिर ईएमआई नहीं देते और गहने छुड़ाने नहीं आते. गहने नीलाम हो रहे हैं. ननबैंकिंग कंपनियों ने लोन तो खूब बांट दिये : ननबैंकिंग कंपनियों ने लोन तो खूब बांट दिये, पर अब रिकवरी कमजोर हो रही है. लोग घर छोड़ कर पलायन कर रहे हैं. क्योंकि ईएमआई मांगने घर पहुंच रहे हैं ननबैंकिंग कंपनियों के लोग. चीन नई एआई तकनीक बनाकर दुनिया में प्रभुत्व जमा रहा है : चीन नई एआई तकनीक बनाकर दुनिया में प्रभुत्व जमा रहा है और हमारे यहां आईआईटी के वीसी-प्रोफेसर गौ मूत्र के महत्व को समझाने में लगे हैं. जनता सड़क पर ना उतर जाए, इससे बचने के लिए सरकारें नकद रुपये खाते में डाल रही है. ऐसे हालात में हालात जल्द सुधरेंगे, ऐसा दिख नहीं रहा है. लोग बजट का इंतजार कर रहे हैं. Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
मंत्री नहीं, अर्थशास्त्री नहीं, कारपोरेट कह रहा है सबके लिए बुरा वक्त आ गया...

Leave a Comment