DC ने कहा कि प्रतियोगिता में जीतना नहीं, बल्कि उसमें हिस्सा लेना जरूरी होता है. कहा कि जो लोग प्रस्तुति दे रहे हैं उनकी मेहनत का आकलन दर्शकों के द्वारा ही किया जाता है. इसलिए आप सभी के लिए कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. उनमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर बच्चों को प्रोत्साहित करने में अपना योगदान दें. कहा कि शिक्षा आप सभी का अधिकार है. इसलिए जीवन में कुछ बड़ा प्राप्त करने की चाह में बिना दबाव लिए इसे ग्रहण करें. कोरोना काल में जिस प्रकार से शिक्षा बाधित हुई है. उसके बाद इस तरह का कार्यक्रम आप सभी के लिए एक मौका है. उपायुक्त ने सभी से सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक रहकर उनका लाभ लेने की अपील की. इसे भी पढ़ें- ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-writes-to-states-suggests-imposition-of-night-curfew-strictness-in-rules/">ओमिक्रॉन
अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव
डीसी ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण
कस्तूरबा संगम के दौरान डीसी माधवी मिश्रा ने विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने छात्राओं से उनके द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की. इसमें कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं के लिए क्विज, निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला, नाटक और नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कक्षा 9 से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए वाद विवाद, विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, नाटक और नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें- शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-ends-lok-sabha-rajya-sabha-adjourned-indefinitely-modi-government-passed-all-bills-related-to-the-ordinance/">शीतकालीनसत्र का समापन, लोकसभा, राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मोदी सरकार ने अध्यादेश से जुड़े सभी बिल पारित कराये [wpse_comments_template]
Leave a Comment